2 Hindus MP in race for post of Prime Minister in Canada: कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने घोषणा की है कि वह देश के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होंगे। आर्य ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब लिबरल पार्टी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्थान पर नए नेता को चुनने के लिए 9 मार्च की तारीख निर्धारित की है। कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतवंशी अनिता आनंद का भी नाम चल रहा है। अनीता आनंद लिबरल पार्टी की सीनियर सदस्य हैं। वह 2019 से संसद सदस्य भी हैं।
मैं प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हूं : उन्होंने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा कि मैं अपने देश के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक छोटी, अधिक कुशल सरकार का नेतृत्व करने के वास्ते कनाडा के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल हो रहा हूं। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने यह रेखांकित किया है कि आर्य एक छोटी, अधिक कुशल सरकार का नेतृत्व करना चाहते हैं, जिसमें कैबिनेट सदस्यों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा न कि (विविधता, समानता और समावेश) कोटा के आधार पर।
आर्य का सफर : चंद्र आर्य अपने शुरुआती राजनीतिक सफर में जस्टिन ट्रूडो के करीबी थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच तनाव होने के बाद धीरे-धीरे वे ट्रूडो से दूर हो गए। आर्य का जन्म कर्नाटक के तुमकुरु में हुआ था। उन्होंने कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, धारवाड़ से एमबीए किया। 2006 में वे कनाडा चले गए। राजनीति में कदम रखने से पहले वे इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष भी रहे थे। साल 2015 के बाद वे 2019 में भी सांसद चुने गए। अब जस्टिन ट्रूडो के धुर विरोधी चंद्र आर्य खालिस्तानी गतिविधियों के मुखर आलोचक हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)