किम जोंग करेंगे ट्रंप के साथ दूसरी शिखर बैठक, पहली मुलाकात से हुए खुश, शुरु की तैयारी

गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (16:04 IST)
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका के साथ होने वाली दूसरी शिखर बैठक की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए हैं। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि किम जोंग ने अमेरिका जाकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पिछले सप्ताह मुकालात करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की।


इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ बैठक के नतीजों से वे खुश हैं। उन्होंने अधिकारियों को अमेरिका के साथ होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन (बैठक) की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि उत्‍तर कोरिया के उप नेता किम योंग चोल ने 18 जनवरी को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। इसके बाद अमेरिका ने घोषणा की थी कि ट्रंप तथा किम जोंग के बीच फरवरी के अंत में दूसरी शिखर बैठक आयोजित होगी। किम जोंग तथा ट्रंप के बीच पहला शिखर सम्मेलन गत वर्ष जून में सिंगापुर में हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी