जिनपिंग-पुतिन की मुलाकात, अमेरिका की धड़कनें बढ़ीं, बोला- रची जा रही है दुनिया की शांति को खत्म करने की साजिश

सोमवार, 20 मार्च 2023 (20:19 IST)
मास्को। यूक्रेन से रूस के युद्ध के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मास्को पहुंच चुके हैं। दुनिया के दो ताकतवर नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। जिनपिंग के दौरे से अमेरिका की धड़कनें बढ़ गई हैं।  अमेरिका ने कहा कि दोनों देश दुनिया की शांति को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए योजना बना रहे हैं। वहीं चीन ने कहा है यूक्रेन से युद्ध रोकने पर चर्चा होगी। 
 
चीन ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए एक 12-पॉइंट योजना तैयार की है। माना जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात करेंगे। 
 
अमेरिका ने दावा किया है कि रूस और चीन विश्व व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (National Security Council) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि रूस और चीन उस नियम-आधारित विश्व व्यवस्था के खिलाफ हैं, जिसे अमेरिका और अन्य सहयोगियों ने मिलकर वर्ल्ड वॉर-2 (World War II) के अंत में बनाया था। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी