पिछले 2 वर्षों में राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स की ओर से खेलने वाले धोनी आखिर अपने दूसरे घर चेन्नई लौट आए हैं। चेन्नई टीम ने आईपीएल नीलामी से पहले अपनी 2015 की टीम से धोनी, सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को रिटेन किया था। चेन्नई को 2 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब अपनी टीम की नए सिरे से शुरुआत करेंगे जिसमें कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं।
धोनी के सामने भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित की चुनौती रहेगी जिन्होंने पिछले साल मुंबई को चैंपियन बनाया था। मुंबई ने इस सत्र के लिए रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। रोहित के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में श्रीलंका में आयोजित ट्वंटी-20 मैचों की निदहास ट्रॉफी जीती थी।
रोहित ने इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाली थी। रोहित ने इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भी भारत को ट्वंटी-20 सीरीज में जीत दिलाई थी। धोनी और रोहित सीमित ओवरों की टीम में साथ-साथ खेलते हैं और लंबे समय से खेलने के कारण एक-दूसरे की रणनीति को भली-भांति जानते हैं, हालांकि धोनी निदहास ट्रॉफी को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
मुंबई की टीम में कई दिग्गज मैच विजेता खिलाड़ी हैं। खुद कप्तान रोहित इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। उनके पास जसप्रीत बुमराह, जेपी डुमिनी, मिशेल मैक्लेनेगन, मुस्ताफिजुर रहमान, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।