शुरू में ज्यादा विकेट गंवाने से वापसी करना मुश्किल था : हरभजन

सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (12:05 IST)
मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार चले जाने के बाद  सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस को शीर्ष क्रम के ढह जाने के कारण  18 रन से हार मिली।
हरभजन ने पहले शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद  उन्होंने 64 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 6 छक्के शामिल हैं। हरभजन ने मैच के बाद कहा कि  परिणाम भिन्न होता लेकिन हमने शीर्ष क्रम में बहुत ज्यादा विकेट गंवा दिए थे।
 
शुरू में एक साझेदारी हमें संकट से बाहर निकाल सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पंजाब के  गेंदबाजों को श्रेय जाता है, क्योंकि उन्होंने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा कि जब स्कोर 4 विकेट पर 25 और 5 विकेट पर 46 रन हो तो वापसी करना बहुत  मुश्किल होता है। यह हमारे लिए अच्छा मैच नहीं रहा लेकिन मुझे खुशी है कि हम आखिर में काफी  करीब पहुंचे। इससे आगे के लिए हमारा मनोबल बढ़ेगा।
 
हरभजन ने कहा कि गेंदबाजी करते हुए मुंबई का मजबूत पक्ष पहले 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन  करना है। हमने बहुत अधिक रन लुटाए। वीरू (सहवाग) ने शुरू में तेजी से रन बनाए और मुरली  विजय ने भी। 
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और 5 ओवरों में 50 के करीब रन बना दिए। हमने  वापसी की और मेरा मानना है कि इस विकेट पर 170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें