चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली पर 1 रन से रोमांचक जीत

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (19:34 IST)
चेन्नई। आईपीएल 8 के दूसरे मैच में दो बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ केवल 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। एल्बी मोर्कल 73 रनों पर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी लेकिन 12 रन ही बन सके।


आखिरकार एल्बी मोर्कल के बल्ले से अंतिम गेंद पर छक्का नहीं निकला और गेंद चौके के लिए गई। धोनी ने राहत की सांस ली क्योंकि चेन्नई  ने केवल 1 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीता। ब्रावो ने भी चैन की बंसी बजाई क्योंकि यदि अंतिम गेंद पर छक्का उड़ जाता तो वे मैच के खलनायक बन जाते। दर्शक खुश, चेन्नई टीम खुश और मैच में क्रिकेट के रोमांच की जीत हुई।

दिल्ली का नौंवा विकेट भी आउट : दिल्ली ने 137 रनों पर नौंवा विकेट इमरान ताहिर का खोया, जिन्हें ब्रावो की गेंद पर सुरेश रैना ने लपका। 3 गेंद शेष थी और दिल्ली जीत से 14 रन दूर। ओवर की चौथी गेंद पर मोर्कल ने छक्का उड़ाया। पांचवीं गेंद पर मोर्कल ने 2 रन निकाले। अंतिम गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए छक्के की जरूरत। मैच में काफी उत्तेजना और तनाव। 

अमित मिश्रा रन आउट : नेहरा जब 19वां ओवर डाल रहे थे, तब अमित मिश्रा ने मोर्कल को स्ट्राइक देने की गरज से जोखिम ली और उन्होंने रन आउट के रूप में अपने विकेट की बलि दी। 129 रनों पर दिल्ली के आठ विकेट आउट हो चुके हैं। 19 ओवरों की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 132/8। मैच की शेष बची 6 गेंदों में दिल्ली को 19 रनों की आवश्यकता है। नाबाद 56 रनों पर खेल रहे मोर्कल स्ट्राइक पर हैं जबकि गेंद ब्रावो के हाथों में है। 

दिल्ली का सातवां विकेट आउट : अश्विन ने 18वें ओवर में कु्ल्टन (5) को बोल्ड कर दिया। 134 रनों के कुल स्कोर पर दिल्ली के सात बल्लेबाज पैवेलियन की शोभा बढ़ा रहे हैं। एल्बी मोर्कल 54 रनों पर नाबाद हैं जबकि अमित मिश्रा 1 रन पर हैं। दिल्ली को 12 गेंदों पर जीत के लिए 27 रनों की दरकार है। 

शॉर्टपिच गेंद पर युवराज आउट : दर्शकों को यहां पर युवराज सिंह से रोमांचक क्रिकेट की दावत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। ब्रावो की शॉर्टपिच गेंद पर उन्होंने बेमन से बल्ला घुमा दिया और ईश्वर पांडे ने उनका आसान कैच लपक लिया। दिल्ली की तरफ से पहली बार आईपीएल में खेलने वाले युवराज 6 गेंदों पर केवल 9 रन ही बना सके। युवराज के बाद दिल्ली के कप्तान जेपी डुमिनी को ईश्वर पांडे ने बोल्ड कर दिया। 106 रन पर दिल्ली 6 विकेट गंवा चुका है। मोर्कल 43 रन पर नाबाद हैं। दिल्ली को 26 गेंदों में जीत के लिए 45 रनों की आवश्यकता है। 

युवराज सिंह मैदान में उतरे : दिल्ली के बल्लेबाज केदार जाधव (20) के आउट होने के बाद युवराज सिंह मैदान में उतरे हैं। दूसरे छोर पर मोर्कल 35 गेंदों पर 39 रन बनाकर मौजूद है। दिल्ली ने 13.1 ओवर में 87 रन बनाए हैं। 

10 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 67 रन : एल्बी मोर्कल और केदार जाधव धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। चेन्नई के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं। इस वक्त मोर्कल 32 और केदार 8 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में 60 गेंदों का खेल शेष है और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 84 रनों की आवश्कता है। दिल्ली के पास अभी लंबा बल्लेबाजी लाइन अप है और लगता नहीं है कि उसे लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत होगी। 

चेपॉक पर आशीष नेहरा का जलवा : चेन्नई की गेंदबाजी के प्रमुख अस्त्र आशीष नेहरा ने दिल्ली को बैकफुट पर ला खड़ा किया है। तीसरे ओवर में दो विकेट लेने के बाद पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर (7) को शॉट लगाने के लिए मजबूर किया। गेंद खड़ी हो गई और ऐसे में फाड डू प्लेसिस ने बेहद शानदार कैच लपक लिया। इस तरह 5 ओवर में दिल्ली का स्कोर था 39 रन। 
 

दिल्ली की खराब शुरुआत 15 रनों पर गौतम आउट : दिल्ली की पारी की शुरुआत चिदम्बरम गौतम और मयंक अग्रवाल ने की। टीम इंडिया से बाहर चल रहे आशीष नेहरा ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने गौतम (4) को ब्रावो के हाथों में झिलवाया। नेहरा के तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (15) ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ बैठे और धोनी ने कैच लपकने में कोई चूक नहीं की। इस तरह 3 ओवर में दिल्ली 20 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। 
 
धोनी ने विकेट थ्रो किया : चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (30) गेंदबाज कुल्टन के सामने अपना विकेट थ्रो कर बैठे। धोनी ने एक बेहद खराब शॉट खेला और मयंक अग्रवाल ने आसान कैच लपक लिया। चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इस तरह दिल्ली को मैच जीतने के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला है। 

चेन्नई पर कहर टूटा...ब्रावो भी पैवेलियन लौटे : दिल्ली के गेंदबाजों ने आज चेन्नई के बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी हुई है। जोसफ ने ड्‍वेन ब्रावो (1) को पगबाधा आउट करके मेजबान टीम को छठा झटका दिया। 16.4 ओवर में चेन्नई 120 पर 6 कीमती बल्लेबाजों को गंवा चुका है। अब सारी जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर हैं जो 15 रनों पर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर अश्विन (0) हैं। 

रवींद्र जड़ेजा आउट... चेन्नई को उस वक्त करारा झटका लगा जब रवींद्र जड़ेजा (17) को विकेटकीपर चिदम्बरम गौतम ने अमित मिश्रा की गेंद पर स्टंम्स आउट कर दिया। इस तरह चेन्नई ने 15.2 ओवर में अपना पांचवा विकेट गंवाया। मैच का ताजा सूरते हाल यह है कि 16 ओवर में चेन्नई 5 विकेट गंवाकर केवल 119  रन ही जुटाए हैं। अब वक्त आ गया है जब धोनी अपनी स्टाइल में बल्लेबाजी करके स्कोर को गति प्रदान करें...धोनी 14 और ड्‍वेन ब्रावो 1 रन पर क्रीज में हैं। 

फाड डू प्लेसिस 32 रनों पर पैवेलियन लौटे : चेन्नई का स्कोर जब 12.2 ओवर में 100 रन पर पहुंचा था, तब जेपी डुमिनी की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में सीमा रेखा के ठीक करीब अय्यर के हाथों लपके गए। प्लेसिस ने टीम के लिए 32 रनों का योगदान दिया। मैदान पर मौजूद रवींद्र जड़ेजा (14) का साथ निभाने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे हैं, जिनका दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 
 
10 ओवरों के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 82 रन : आईपीएल के इस दूसरे रोमांचक मुकाबले में आज गेंद और बल्ले के बीच अच्छी खासी जंग देखने को मिल रही है। चेन्नई की पारी के आधे ओवर पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उसने तीन विकेट मैकुलम, रैना और स्मिथ के गंवाए हैं। फाड डू प्लेसिस 23,  रवींद्र जड़ेजा 5 रन पर नाबाद। सभी दर्शकों को धोनी के मैदान में उतरने का इंतजार है। 
 
ड्‍वेन स्मिथ आउट, चेन्नई 71/3 : ताहिर ने नौवें ओवर की शुरुआत में ही चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज ड्‍वेन स्मिथ (34) को अपना शिकार बनाया। 6 चौके जमाने वाले स्मिथ ताहिर की गेंद पर छक्का लगाने गए लेकिन सीमा रेखा पर खड़े कुल्टन ने बगैर हिले आसान कैच लपक लिया। इस तरह चेन्नई ने 71 रनों के कुल स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया (8.1 ओवर)। 
 
ड्‍वेन स्मिथ ने अपने कंधों पर ली जिम्मेदारी : चेन्नई के दो विकेट आउट हो चुके हैं लेकिन मैदान पर मौजूद उसके बल्लेबाजों के चेहरों पर कोई शिकन नहीं है। ड्‍वेन स्मिथ के कंधों पर पारी संवारने की जिम्मेदारी है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। 7 ओवरों के खत्म होने पर चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन। स्मिथ 32 और फाड डू प्लेसिस 13 रन पर नाबाद है।
 
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 38 रन : चेन्नई का पहला विकेट भले ही जल्दी आउट हो गया हो लेकिन मैदान पर रनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन। चेन्‍नई ने दूसरा विकेट सुरेश रैना का खोया जिन्‍हें कुल्‍टन ने 4 रन पर बोल्‍ड कर दिया। ड्वेन स्मिथ और फाड डू प्‍लेसिस शून्‍य पर नाबाद हैं।
 
चेन्नई को पहला आघात.. ब्रेंडन मैकुलम आउट : कुल्टन ने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को युवराज सिंह के हाथों में तब झिलवा दिया, जब वे 2 गेंद पर महज 4 रन ही बना सके थे। चेन्नई ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर गंवाया।

रोमांच की जंग शुरु : चेन्नई की पारी की शुरुआत ब्रेंडन मैकुलम और ड्‍वेन स्मिथ ने की जबकि गेंदबाजी का उत्तरदायित्व एल्बी मोर्कल निभा रहे हैं। मोर्कल का पहला ओवर महंगा साबित हुआ और इसमें 14 रन निकले। 1.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन।
 

















चेन्नई का चिपॉक स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है और यहां बड़ी संख्या में चेन्नई के समर्थक जमा हुए है। उमस के बीच दर्शकों का मैच के प्रति जोश देखते ही बनता है।  
 
धोनी विरुद्ध युवराज सिंह का मुकाबला :  हुत दिनों से क्रिकेटप्रेमियों को युवराज सिंह के बल्ले से निकलने वाले तूफान का इंतजार है। असल में यह मैच चेन्नई और दिल्ली का न होकर महेंद्र सिंह धोनी विरुद्ध युवराज सिंह का होकर रह गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवी इस मैच में क्या कमाल दिखाते हैं।

दोनों टीमें : चेन्नई :  ब्रेंडन मैकुलम,ड्‍वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फाड डू प्लेसिस, ड्‍वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे, आशीष नेहरा 
 
दिल्ली : मयंक अग्रवाल, चिदम्बरम गौतम, एसएस अय्यर, जेपी डुमिनी, युवराज सिंह, एल्बी मोर्कल, केदार जाधव, कुल्टनर, अमित मिश्रा, डोमेनिक जोसफ और इमरान ताहिर।  (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें