सुनील नारायण दिखाएंगे आईपीएल में जलवा

रविवार, 5 अप्रैल 2015 (18:47 IST)
कोलकाता। वेस्टइंडीज के अबूझ स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन की जांच कर रही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की उपसमिति ने उन्हें रविवार को क्लीन चिट दे दी जिससे वे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से आईपीएल के 8 अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में अपना जलवा दिखाएंगे।
पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की अगुवाई वाली समिति ने आईसीसी से मान्यता प्राप्त चेन्नई की श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में सुनील की गेंदबाजी का परीक्षण किया था जिसके बाद बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में सुनील को क्लीन चिट देते हुए निष्कर्ष निकाला है कि सुनील ने अपने एक्शन में सुधार किया है और उनकी डिलीवरी आईसीसी के नियमों के दायरे में आती है। उनका नाम संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाजों की सूची से हटा लिया जाना चाहिए।
 
क्लीन चिट मिलने के बाद सुनील अब 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के अलावा बीसीसीआई आयोजित सभी टूर्नामेंटों में शिरकत कर सकते हैं। पिछले वर्ष अक्टूबर में चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 के दौरान सुनील के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की पहली बार शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें दोबारा गेंदबाजी जांच के लिए कहा गया था।
 
केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रमुख मैच जिताऊ गेंदबाज सुनील नारायण फिर से केकेआर की तरफ से खेल सकेंगे। यह सचमुच में राहत देने वाली बात है। इस मसले को सही नतीजे तक पहुंचाने के लिए मैं बीसीसीआई के अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों का शुक्रगुजार हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें