वरुण की रफ्तार ही उनकी सफलता की चाबी है : डोनाल्ड

रविवार, 5 अप्रैल 2015 (18:55 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच एलेन डोनाल्ड ने तेज गेंदबाज वरुण आरोन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी तेज रफ्तार ही सफलता की चाबी है।
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डोनाल्ड ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता वाले वरुण के बारे में कहा कि तेज रफ्तार से गेंद फेंकने पर आप अधिक रन लुटा सकते हैं लेकिन विकेट मिलने की संभावना भी बनी रहती है इसलिए यह रिस्क उठाया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि जब आप ब्रेट ली और मिशेल जॉनसन जैसे गेंदबाजों को देखेंगे तो वे अपने आक्रामक स्वभाव के कारण ही सफल हैं, जो हमेशा ही विकेट के लिए भूखे रहते हैं। वरुण बेशक खर्चीले साबित हो सकते हैं लेकिन हम उनकी इस आक्रामकता को नहीं छीनना चाहते हैं, क्योंकि यही उनकी सफलता की चाभी है।
 
डोनाल्ड ने कहा कि टीम में मिशेल स्टार्क और एडम मिल्ने जैसे गेंदबाज चोट की समस्या से जुझ रहे हैं और इस कारण आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में वरुण, अशोक डिंडा और युवा ऑस्ट्रेलियाई सीन एबोट जैसे प्रतिभाशली गेंदबाज मौजूद हैं, जो उनकी कमी नहीं खलने देंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें