IPL 8 : दिल्ली की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे युवराज?

सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (22:29 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 8 में अगर किसी एक खिलाड़ी के टीम बदलने पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वे हैं नीलामी में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले युवराज सिंह। युवराज पिछली बार ही 14 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन इस बार दिल्ली की टीम ने युवराज के लिए 16 करोड़ की मोटी रकम खर्च की है। पिछले 2 सीजन से लगातार निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली को युवी के बल्ले से करिश्मे की उम्मीद है।
आईपीएल में एक भी शतक नहीं और ना ही टीम को चैंपियन बनाया। टीम इंडिया से भी बाहर, लेकिन युवराज सिंह है बोली के बादशाह। एक जमाने के सिक्सर किंग युवराज सिंह अभी भी टी-20 लीग की पहली पसंद बने हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को 16 करोड़ में खरीदा, जो आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी नीलामी है। 
 
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह को पता है कि अगले करीब डेढ़ महीने के प्रदर्शन पर उनका करियर टिका हुआ है। दिल्ली टीम की इंडियन प्रीमियर लीग में और युवी की भारतीय टीम में वापसी, दोनों ही इस सीजन में उनके प्रदर्शन पर निर्भर है।
 
दिल्ली की टीम पिछले सीजन में फिसड्डी रही। शुरुआती कुछ सीजन को छोड़ दिया जाए तो टीम को हर बार मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन इस बार युवराज को खुद पर तो भरोसा है ही कई दूसरे खिलाड़ियों से भी टीम की किस्मत बदलने की उम्मीद हैं।
 
खास बात ये है कि पिछले साल 14 करोड़ में खरीदने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल उन्हें रिलीज कर दिया लेकिन आखिर में बेंगलुरु की टीम को ही युवी की वापसी के लिए दिल्ली से भिड़ते देखना बेहद दिलचस्प था। पिछले साल बैंगलोर को लिए युवराज ने 14 मैच खेले और 34.18 की औसत से 376 रन बनाए, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल थे। हालांकि टीम के लिए उनकी ये पारियां मैच जिताऊ साबित नहीं हुईं। वैसे युवराज का ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड भी देखें तो उनसे बेहतर खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है।
 
युवराज ने 84 मैच खेले हैं जिसमें 1851 रन बनाए जिसमें एक भी शतक नहीं है और सिर्फ 8 अर्द्धशतक हैं। दिल्ली को मिला दें तो युवराज सिंह आईपीएल में चार अलग-अलग टीमों के हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले वो किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर के साथ रह चुके हैं। दिल्ली की टीम ने युवराज पर बड़ा दांव तो खेल दिया है। अब युवराज पर है कि वो दिल्ली के भरोसे पर कितना खरा उतरते हैं। (khabar.ibnlive.in.com से)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें