अतिरिक्त जिम्मेदारी से मिलती है प्रेरणा : वरुण आरोन

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (19:27 IST)
बेंगलुरु। साथी खिलाड़ियों मिशेल स्टार्क और एडम मिल्ने को एकाएक लगी चोटों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज वरुण आरोन नई जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं और उनका मानना है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से प्रेरणा मिलेगी।
 
विश्व कप में शानदार गेंदबाजी के लिए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क के घुटने में मामली चोट लगी है जिसकी वजह से वे आईपीएल के शुरुआती मैचों से दूर हैं जबकि न्यूजीलैंड के मध्यम गति के गेंदबाज मिल्ने अपनी एड़ी की चोट से अब भी उबर रहे हैं। इस चोट की वजह से ही मिल्ने विश्व कप के सेमीफाइनल मैच से दूर रहे थे।
 
टीम की तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्व कर रहे आरोन को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले को लेकर कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा।
 
उन्होंने कहा कि कोई दबाव नहीं है लेकिन अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जो कि अच्छा है इसलिए आप यह जानते हुए मैदान में उतरेंगे कि आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, जो मुझे लगता है कि यह एक प्रेरित करने वाली चीज है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें