दिल्ली डेयरडेविल्स के पहले मैच में नहीं खेलेंगे मैथ्यूज

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (17:23 IST)
चेन्नई। श्रीलंका के कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के अहम खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज इंडियन प्रीमियर  लीग (आईपीएल) के 8वें सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाले अपनी टीम के  पहले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।
ऑलराउंडर मैथ्यूज दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अहम माने जाते हैं और उनका अंतिम एकादश में  उतरने वाले 4 विदेशी खिलाड़ियों में स्थान बनाना तय माना जाता है। तमिलनाडु सरकार के फैसले के बाद उन्हें राज्य में होने वाले किसी भी आईपीएल मैच में नहीं  खिलाया जाएगा। राज्य सरकार ने श्रीलंका के सभी क्रिकेटरों को तमिलनाडु में होने वाले किसी भी  आईपीएल मैच में खेलने पर प्रतिबंधित किया है।
 
तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने बताया कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल  मुकाबले में मैथ्यूज नहीं खेल सकेंगे। भारत-श्रीलंका के बीच कई वर्षों से जारी तमिल विवाद के  कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में आईपीएल की संचालन  परिषद को जानकारी दे दी गई है।
 
हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं  दी गई है। दुआ ने कहा कि आईपीएल की ओर से इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है कि  मैथ्यूज पहले मैच में खेलेंगे कि नहीं। वे अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण टीम के अहम क्रिकेटर  हैं।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से 9 अप्रैल को होना है। टूर्नामेंट 8 अप्रैल  से शुरू हो रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें