सहवाग-गंभीर की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी!

सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (11:25 IST)
भारत के दो धुरंधर बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है! दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें विश्व कप में भी भारतीय में नहीं चुना गया था।
सहवाग ने अपना अंतिम वनडे मैच 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था। इसके बाद से वे लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं गंभीर ने भी अपना अंतिम वनडे मैच 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
 
लेकिन, अब इन दोनों जांबाजों के टीम इंडिया में वापसी के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में कोलकाता टीम की ओर से खेल रहे गौतम गंभार दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।  गौतम गंभीर ने 2 मैचों में 115 रन बनाए हैं। वह टॉप स्कोरर हैं।
 
वहीं सहवाग आईपीएल के पहले मैच में तो सफल नहीं रहे, लेकिन दूसरे मैच में जिस तरह से उन्होंने आतिशी 36 रन 19 गेंदों में बनाए। इससे सहवाग के फॉर्म में वापसी के संकेत नजर आ रहे हैं।
 
सहवाग बड़े आत्मविश्ववास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, सहवाग का इस तरह बल्लेबाजी करना सहवाग के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है।
  
अगर ये दोनों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी में यूं ही करिशमा दिखाते रहेंगे तो यह संभव है कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम में इन दोनों बल्लेबाजों को एक बार फिर से चयनित कर लिया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें