IPL 10 : डोमिनोज, सबवे की लूट, कलेक्टर से मांगा जवाब

Webdunia
बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (14:46 IST)
इंदौर। डोमिनोज़ और सबवे कंपनी को आईपीएल मैच में अधिक दरों पर बिना बिल के खाद्य पदार्थ बेचना खासा महंगा पड़ गया। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले में नोटिस जारी कर कलेक्टर से गुरुवार तक जवाब मांगा है। 
 
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता कुशल गोयल के माध्यम से जनहित याचिका दायर कर आईपीएल मैचों में इन कंपनियों के द्वारा हो रही लूट और धांधली के खिलाफ कार्यवाही करने और इनका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की दी।
 
अधिवक्ता यादव और गोयल ने तर्क रखे किस तरह से एमआरपी से दुगने तीन गुने दाम पर खाद्यान्न और कोल्ड्रिंक की बिना बिल के बिक्री कर सरकार को भी चुना लगाया जा रहा है। इस पर न्यायमूर्ति पी के जायसवाल और न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह की कोर्ट ने कलेक्टर को गुरुवार तक जवाब देने को कहा है। 
 
अगला लेख