IPL-10: सुनील नारायण ने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की

Webdunia
रविवार, 7 मई 2017 (23:20 IST)
यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले सुनील नारायण
वेबदुनिया न्यूज
बेंगलुरु। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के दसवें संस्करण में आज कोलकाता नाइटराडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने अपने बल्ले से जो 'कत्लेआम' मचाया, वह देखने लायक था। उन्होंने मात्र 15 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए। इस तरह उन्होंने 2014 के आईपीएल में यूसुफ पठान द्वारा 15 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 159 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन ईडन गार्डन पर जमा हजारों दर्शकों ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि सुनील नारायण नाम का एक धूमकेतु जमीं पर उतरकर ऐसा कारनामा करने जा रहा है, जो बरसों बरस भुलाया नहीं जा सकेगा।
मैदान में उतरने जा रही क्रिस लिन और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी
सुनील नारायण और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी मैदान पर आते ही बेंगलुरु के गेंदबाजों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़ी। इन दोनों ने केवल 37 गेंदों पर 105 रन ठोंक दिए। मैदान पर हो रही चौकों और छक्कों की बरसात से दर्शक भीगते रहे और दोनों ही बल्लेबाजों का हौसला बढ़ाते रहे। 
 
सुनील नारायण ने अपने 50 रन केवल 15 गेंदों में 6 चौके और 5 चौकों की मदद से पूरे कर लिए। इस तरह वे इतनी कम गेंदों में अर्धशतक जमाकर यूसुफ पठान की बराबरी पर आ गए। आईपीएल में सबसे कम गेंदों (15 गेंद) में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। 
कोलकाता की जीत पर यूसुफ पठान को बधाई देते हुए विराट कोहली
कोलताता नाइटराइडर्स के ही क्रिस लिन दूसरे छोर पर थे और उन्होंने 'खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है' नामक उस कहावत को चरितार्थ किया। सुनील को रनों की छड़ी लगाते देख वे भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 22 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आईपीएल 10 में इससे पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है। 
 
आज के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। संयोग देखिए कि मैच में यूसुफ पठान भी मैदान पर उतरे थे और 5 गेंदों का सामना करने के बाद बिना कोई रन बनाए (नाबाद) अपनी टीम को जीत दिलवाकर पैवेलियन लौटे। जब सुनील ने 15 गेंदों पर 50 रन ठोंककर उनकी बराबरी की होगी, तो उन्हें 2014 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी जरूर याद आई होगी। 
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
15 गेंदों पर 50 रन, यूसुफ पठान (72 रन, केकेआर) विरुद्ध सनराइसर्ज हैदराबाद (कोलकाता में 2014)
15 गेंदों पर 50 रन, सुनील नारायाण (54 रन, केकेआर) विरुद्ध आरसीबी (बेंगलुरु में 2017)
16 गेंदों पर 50 रन, सुरेश रैना (87 रन, चेन्नई सुपर किंग्स) विरुद्ध किंस इलेवन पंजाब (मुंबई में 2014)
17 गेंदों पर 50 रन, एडम गिलक्रिस्ट (85 रन, डेकन चार्जर्स) विरुद्ध डेयरडेविल्स (सेंचुरियन में 2009) 
17 गेंदों पर 50 रन, क्रिस गेल (175 रन नाबाद, आरसीबी) विरुद्ध पुणे वॉरियर्स (बेंगलुरु में, 2013), 
17 गेंदों पर 50 रन, क्रिस मॉरिस (नाबाद 82 रन, दिल्ली डेयर डेविल्स) विरुद्ध गुजरात लायंस (दिल्ली में 2016) 
17 गेंदों पर 50 रन, किरोन पोलार्ड (नाबाद 51 रन, मुंबई इंडियंस) विरुद्ध केकेआर (मुंबई में 2016)
अगला लेख