मुंबई। आईपीएल-11 में आज राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के नाबाद 94 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। राजस्थान ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बना डाले। बटलर ने लगातार पांचवां अर्धशतक जड़ा। मैच के हाईलाइड्स...
जोस बटलर ने राजस्थान को दिलाई 7 विकेट से जीत
जोस बटलर 53 गेंदों पर 94 रनों पर नाबाद रहे
राजस्थान ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रन बनाए
राजस्थान की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल
अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स पांचवे स्थान पर
मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर
राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया
संजू सैमसन (26) को हार्दिक पांड्या ने आउट किया
18.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 165/3
संजू सैमन ने हार्दिक के ओवर में जड़े लगातार 2 छक्के
राज्सथान को 20 गेंदों में जीत के लिए 20 रन की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा
रहाणे (37) को हार्दिक पांड्या ने आउट किया
13.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 104/2
11 ओवर में राजस्थान का स्कोर 51/1
बटलर 44 और अजिंक्य रहाणे 30 रन पर क्रीज में
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 51/1
अजिक्य रहाणे 21 और बटलर 18 पर नाबाद
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा
शॉर्ट को बुमराह की बॉल पर ईशान ने लपका
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 9 रन
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 179 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस का स्कोर 20 ओवर 168/6
हार्दिक पांड्या (21 गेंद, 36 रन) अंतिम ओवर में आउट
हार्दिक पांड्या के रूप में मुंबई ने छठा विकेट गंवाया
19.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 166/6
19वें ओवर में उनादकट ने 19 रन लुटाए
19 ओवर में मुंबई का स्कोर 155/5
मुंबई इंडियंस मुश्किल में, पांचवा विकेट आउट
क्रुणाल (3) को उनादकट की गेंद पर गौतम ने लपका
16.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 131/5
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा
ईशान किशन केवल 12 रन बनाकर आउट
स्ट्रोक्स की गेंद पर संजू सैमसन ने ईशान का कैच लिया