यूं तो आईपीएल 2018 में रोज नए-नए रिकॉर्ड बन और टूट रहें हैं। जहां एक और अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर जहां हैदराबाद की टीम शीर्ष पर बनी हुई है वही दूसरी और हैदराबाद के गेंदबाज बसिल थम्पी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बासिल थम्पी आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम ने बासिल थम्पी को अपने सबसे किफायती बॉलर भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में खेलने का मौका दिया था, जिसमें थम्पी ने 4 ओवरों में 17.50 की इकोनॉमी रेट 70 रन लुटा दिए। इससे पहले ये रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 66 रन दिए थे।
बसिल थम्पी को हैदराबाद ने 95 लाख रुपए में खरीदा था। थम्पी ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं और उसमें वह 114 रन लुटा चुके हैं। उनके इस खराब रिकॉर्ड को देखते हुए अब बचे हुए मैचों में हैदराबाद की टीम उन्हें मौका दे। आइए देखते हैं आईपीएल के इतिहास के अब तक के महंगें गेंदबाज..