जानिए कौनसी टी20 लीग में है कितनी प्राइज मनी

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (00:01 IST)
आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ी नई टीमों के साथ खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बार डीआरएस और मिड-सीजन ट्रांसफर विंडो जैसे नए नियम भी जोड़े गए हैं। इस बार की आईपीएल विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की रकम हासिल होगी, वहीं रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। दुनिया में आईपीएल की तरह कई टी-20 लीग होती हैं जिनमें करोड़ों रुपए विनर टीम को दिए जाते हैं पर आईपीएल की प्राइज मनी इतनी ज्यादा है जितनी दुनिया की बाकी टी-20 लीग भी मिलकर नहीं दे सकती। जानिए दुनिया भर में खेली जाने वाली टी-20 लीग्स और उनकी प्राइज मनी के बारे में।
 
* साल 2016 में शुरू हुई पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PPL) की प्राइज मनी करीब 6.2 करोड़ रुपए है। रनरअप टीम को 2.1 करोड़ रुपए मिलते हैं। 
 
* साल 2014 में शुरू हुई नेटवेस्ट टी-20 लीग की प्राइज मनी 1.7 करोड़ रुपए है और रनरअप टीम को 62 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच विनर को करीब 18 हजार रुपए मिलते हैं। 
 
* साल 2013 में शुरू हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) मूल रूप से वेस्टइंडीज में खेला जाता है। इस लीग की प्राइज मनी 5.5 करोड़ है। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी जो राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाते वे इस लीग का हिस्सा होते हैं।
 
* साल 2012 में शुरू हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की प्राइज मनी करीब 4.5 करोड़ रुपए है। रनरअप टीम को 2.3 करोड़ रुपए मिलते हैं। 
 
* साल 2011 में शुरू हुई बिग बैश लीग (BBL) की प्राइज मनी करीब 5.7 करोड़ रुपए है। रनरअप टीम को 1.6 करोड़ रुपए मिलते हैं।  
 
* साल 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग है जिसमें लगभग सभी देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। आईपीएल की प्राइज मनी लगभग 20 करोड़ रुपए है। रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिलते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख