IPL 2019 : कार्लोस ब्रेथवेट बोले, विश्व कप में विंडीज को कमतर मत आंकिए

Webdunia
शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (19:19 IST)
कोलकाता। स्टार हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि विंडीज टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में किया गया प्रदर्शन दोहराती है तो आईसीसी विश्व कप में उसके आगे तक जाने की उम्मीद है। विंडीज ने इंग्लैंड से टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती और वनडे श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ रही।
 
ब्रेथवेट ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि हम पर छिपे रुस्तम या प्रबल दावेदार जैसा कोई ठप्पा लगे। हमने हाल ही में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उसे दोहरा सके तो हम खिताब के दावेदारों में से होंगे।

उन्होंने कहा कि हम अच्छी टूर्नामेंट टीम हैं और उम्मीद है कि तीसरा विश्व कप जीत सकेंगे। खिलाड़ियों के नजरिए से कहूं तो हममें विश्व कप जीतने का विश्वास है और हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल के रूप में उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक है। वह शायद इस प्रारूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला है। मैं उससे बहुत कुछ सीखता हूं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 करोड़ रुपए में ब्रेथवेट को खरीदा था।
 
ब्रेथवेट ने कहा कि मेरे छोटे आईपीएल करियर में केकेआर ने हमेशा मुझ पर बोली लगाई। मैंने अपने 3 आईपीएल में केकेआर को करीब से देखा है और अब उन्होंने त्रिनबैगो नाइटराइडर्स को भी ले लिया है। यह एक सुखी परिवार जैसा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख