IPL 2019 : पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली बोले, काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं हरभजन

शनिवार, 11 मई 2019 (18:20 IST)
विशाखापट्टनम। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हरभजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी की है। 
 
हरभजन (38) ने टूर्नामेंट के दौरान अहम विकेट झटके और चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 साल में रिकॉर्ड 8वें फाइनल में पहुंचने में मदद की। चेन्नई की टीम इस बीच 2 साल के लिए निलंबित भी रही। 
 
स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट डगआउट विशेषज्ञ ली ने कहा कि वे बिलकुल अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी की जाए। उनकी गेंदबाजी शानदार रही। उन्होंने कहा कि ये यह बताता है कि उनका गेंद पर कितना अच्छा नियंत्रण है। वे आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी