आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्स...

Webdunia
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (22:20 IST)
कोलकाता। आईपीएल में पहली बार विराट कोहली के ‍'विराट' रूप के दर्शन हुए। कोहली के शानदार शतकीय प्रहार (100) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हराकर आईपीएल 12 में दूसरी जीत का स्वाद चखा। इस मैच में रनों की जमकर बारिश हुई। बेंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी। आंद्रे रसेल ने 65 रन 25 गेंद में बनाए, जिसमें 9 छकके और 2 चौके शामिल थे। मैच के हाईलाइट्‍स...

इस आईपीएल में यह पहला मौका है जब दोनों टीमों ने 200 के उपर रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की लगातार चौथी हार है 

20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 203/5
नीतीश राणा 85 और दिनेश कार्तिक शून्य पर नाबाद 

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा, आंद्रे रसेल आउट
मोईन अली ने आंद्रे रसेल (65) को रन आउट किया
19.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 213/5 

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 171/4
नीतीश राणा 78 और आंद्रे रसेल 41 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 138/4
नीतीश राणा 58 और आंद्रे रसेल 30 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 101/4
नीतीश राणा 40 और आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, रॉबीन उथप्पा आउट
मार्कस स्टोइनिस ने रॉबीन उथप्पा (9) को पवन नैगी के हाथों कैच आउट किया
11.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 33/3 

10 ओवर में कोलकाता का स्कोर 60/3
नीतीश राणा 15 और रॉबीन उथप्पा 8 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में कोलकाता का स्कोर 44/3
नीतीश राणा 10 और रॉबीन उथप्पा 2 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में कोलकाता का स्कोर 37/3
नीतीश राणा 4 और रॉबीन उथप्पा 1 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट
डेल स्टेन ने शुभमन गिल (9) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया
5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 33/3  

4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 25/2
शुभमन गिल 2 और रॉबीन उथप्पा शू्न्य पर नाबाद 

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, सुनील नारायन आउट
नवदीप सैनी ने सनील नारायन (18) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट किया
3.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 24/2

2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 11/1
शुभमन गिल 0 और सुनील नारायन 6 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का पहला विकेट गिरा, क्रिस लीन आउट
डेल स्टेन ने क्रिस लीन (1) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया
0.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 6/1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया

आरसीबी का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
हैरी गर्ने ने विराट कोहली (100) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट किया
20 ओवर में आरसीबी का स्कोर 213/4 

18 ओवर में आरसीबी का स्कोर 178/3
मार्कस स्टोइनिस 2 और विराट कोहली 80 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, मोईन अली आउट
कुलदीप यादव ने मोईन अली (66) को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट किया
16 ओवर में आरसीबी का स्कोर 149/3 

14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 110/2
मोईन अली 35 और विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में आरसीबी का स्कोर 89/2
मोईन अली 17 और विराट कोहली 46 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में आरसीबी का स्कोर 70/2
मोईन अली 9 और विराट कोहली 35 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, अक्षदीप नाथ आउट
आंद्रे रसेल ने अक्ष‍दीप नाथ (13) को रॉबीन उथप्पा के हाथों कैच आउट किया
8.5 ओवर में आरसीबी का स्कोर 59/2 

8 ओवर में आरसीबी का स्कोर 57/1
अक्षदीप नाथ 12 और विराट कोहली 32 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में आरसीबी का स्कोर 42/1
अक्षदीप नाथ 10 और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद 

4 ओवर में आरसीबी का स्कोर 26/1
अक्षदीप नाथ 1 और विराट कोहली 13 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी का पहला विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट
सुनील नारायन ने पार्थिव पटेल (11) को नीतीश राणा के हाथों कैच आउट किया
3.2 ओवर में आरसीबी का स्कोर 18/1 

2 ओवर में आरसीबी का स्कोर 7/0
पार्थिव पटेल 2 और विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद

केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया
आरसीबी ने दो बदलाव किए हैं
तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे
एबी डिविलियर्स अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेल रहे हैं
एबी डिविलियर्स की जगह हेनरिच क्लासेन अंतिम एकादश में

(तस्वीरें बीसीसीआई के सौजन्य से)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख