आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (22:34 IST)
कोलकाता। ईडन गार्डंस पर रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर आईपीएल में अपनी 100वीं जीत दर्ज। हार्दिक पांड्‍या के 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी के बाद भी मुंबई इंडियंस जीत के लिए मिले 233 रनों को हासिल नहीं कर सका।

मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। केकेआर की ओर आंद्रे रसेल ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 80 रनों की शानदार पारी के साथ ही 2 विकेट भी लिए। पेश है मैच हाईलाइट्‍स-
 
केकेआर ने 34 रनों से जीता मैच
मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बना सकी 

मुंबई इंडियंस का सातवां विकेट गिरा
क्रुणाल पंड्‍या 24 रन पर आउट 
19.4 ओवर के बाद 196/7

मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा
हार्दिक पंड्‍या ने 34 गेंदों पर बनाए 91 रन 
18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 185/6

15 ओवर में मुंबई का स्कोर 140/5
हार्दिक 59 और क्रुणाल पांड्‍या 6 रन पर नाबाद
 
मुंबई का पांचवा विकेट गिरा
किरोन पोलार्ड 20 रन बनाकर आउट
पोलार्ड को सुनील नारायण ने आउट किया 
13.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 121/5 
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में जड़ा तेज अर्धशतक
हार्दिक ने 17 गेंदों पर बनाए 50 रन
हार्दिक ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ ने 18 गेंदों पर जड़ा था अर्धशतक
 
13 ओवर में मुंबई का स्कोर 121/4 
हार्दिक पांड्‍या 14 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद
कीरोन पोलार्ड 20 रन पर नाबाद 
 
मुंबई इंडियंस हार की ओर...
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा
सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर आउट
यादव का कैच रसेल की गेंद पर कार्तिक ने लपका
8.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 58/4
 
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा
रसेल ने लुईस (15) को पैवेलियन भेजा
6.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 41/3 
 
मुंबई ने दूसरा विकेट खोया, रोहित आउट
रोहित शर्मा को गर्नी ने पगबाधा आउट किया
रोहित शर्मा ने केवल 12 रन बनाए
हालांकि रोहित ने डीआरएस का सहारा लिया
तीसरे अंपायर ने भी रोहित को आउट दिया
रोहित गुस्से में स्टंप्स को बैट मारकर बाहर गए
3.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 21/2 
 
मुंबई को पहला झटका, डिकॉक आउट
सुनील नारायण ने डिकॉक को 0 पर पैवेलियन भेजा
1.2 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 9/1 
 
20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 232/2 
ईडन गार्डंस पर टी20 का उच्चमम स्कोर
आईपीएल 12 का किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर
रसेल 40 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद
रसेल के साथ दिनेश कार्तिक 15 पर नाबाद
रसेल ने पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए
 
18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 197/2 
आंद्रे रसेल 28 गेंदों पर 49 रनों पर नाबाद
दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर क्रीज पर 
 
कोलकाता ने बड़ा विकेट गंवाया, शुभमन आउट
शुभमन गिल 45 गेंदों में 76 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर गिल का कैच लुईस ने लपका
15.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 158/2 
 
रसेल ने राहुल चहर के ओवर में 2 छक्के जड़े
14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 143/1 
रसेल 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद
शुभमन गिल 41 गेंदों पर 67 रनों पर नाबाद 
13 ओवर में कोलकाता का स्कोर 123/1 
शुभमन गिल 38 गेंदों पर 60 रन पर नाबाद 
आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर क्रीज पर
35 हजार दर्शकों को रसेल की तूफानी पारी का इंतजार
 
कोलकाता का पहला विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
राहुल चहर ने क्रिस लिन को अपना शिकार बनाया
क्रिस लिन ने 29 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली
लिन ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए
राहुल की गेंद पर लिन का कैच लेविस ने लपका 
9.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 96/1 
 
आईपीएल की अंक तालिका में मुंबई दूसरे स्थान पर 
मुंबई इंडियंस ने 11 मैचों में से 7 जीते 4 हारे 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का आज 12वां मैच
केकेआर ने इससे पहले 11 मैचों में 4 जीते, 7 हारे 
केकेआर ने लगातार 6 आईपीएल मैच हारे 
आईपीएल की अंक तालिका में केकेआर छठे स्थान पर 
 
कोलकाता और मुंबई के बीच अब तक 23 मैच हुए 
मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी, उसने 18 मैच जीते
कोलकाता की टीम केवल 5 मैच ही जीत सकी है 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, संदीप वॉरियर और हैरी गर्नी।
 
मुंबई इंडियंस की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), डी कॉक, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और बरिंदर सरन। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख