हैदराबाद। जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वॉर्नर (100) के करारे शतक के बाद बेहतरीन गेंदबाजी के बूते पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल 12 के मैच में 118 रनों से रौंद डाला। बेंगलोर की यह लगातार तीसरी हार है।
हैदराबाद के दो गेंदबाजों मोहम्मद नबी (11 रन देकर 4 विकेट) और संदीप शर्मा (19 रन देकर 3 विकेट) ने आरसीबी पर नकेल डाल दी। 2008 में बेंगलोर 140 रनों से (विरुद्ध केकेआर) और 2011 में 111 रनों से (विरुद्ध पंजाब) से हारा था। मैच के हाईलाइट्स...
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 118 रनों से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पूरी टीम 113 रनों पर ढेर
19.5 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की पारी सिमटी
अंतिम विकेट के रूप में चहल 1 रन बनाकर आउट
चहल को संदीप शर्मा की गेंद पर हुड्डा ने लपका
हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए
संदीप शर्मा भी 19 रन की कीमत पर 3 विकेट लेने में सफल
सनराइजर्स हैदराबाद जीत से केवल 1 विकेट दूर
आरसीबी के ग्रैंडहोम (37) भी रन आउट होकर लौटे
18.3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 109/8
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खोया आठवां विकेट...
14 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे उमेश यादव रन आउट
17.3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 108/8
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सातवां विकेट गिरा...
प्रयास बर्मन 24 गेंदों में 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
संदीप शर्मा की गेंद पर प्रयास का कैच हुड्डा ने लपका
15.1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 40/6
14 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 40/6
ग्रैंडहोम 31 और प्रयास बर्मन 14 रन पर नाबाद
9 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 40/6
ग्रैंडहोम 1 और प्रयास बर्मन 3 रन पर नाबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज बेबस
मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 11 रन देकर आरसीबी के 4 विकेट झटके
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का छठा विकेट आउट
नबी ने शिवम दुबे (5) को हुड्डा के हाथों लपकवाया
7.3 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 36/6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की आधी टीम पैवेलियन में लौटी
मोईन अली केवल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए
6.2 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 30/5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
विराट कोहली केवल 3 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार
संदीप शर्मा की गेंद पर विराट का दर्शनीय कैच वॉर्नर ने लपका
आईपीएल में यह छठा मौका है जब संदीप ने विराट को आउट किया
6.1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 30/4
4 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 22/3
विराट कोहली 1 और मोईन अली 0 पर नाबाद
हैदराबाद ने सबसे बड़ी मछली जाल में फांसी
मोहम्मद नबी ने एबी डीविलियर्स को 1 रन पर बोल्ड कर दिया
3.4 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 22/3
मोहम्मद नबी ने अब तक गिरे तीनों विकेट पर अपना नाम गोदा
रॉयल चैलेंजर्स का दूसरा विकेट भी पैवेलियन लौटा
मोहम्मद नबी की गेंद पर हैटमायर को बेयरस्टो ने स्टंप आउट किया
हैटमायर 9 गेंदों पर केवल 9 रन ही बना सके
3.1 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 20/2
रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट
मोहम्मद नबी की गेंद पर पार्थिव (11) का कैच मनीष पांडे ने लपका
1.6 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 13/1
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 231
रॉयल चैलेंसर्ज को जीत के लिए मिला 232 रनों का लक्ष्य
डेविड वॉर्नर 55 गेंदों पर 100 और यूसुफ पठान 6 रन पर नाबाद रहे
पहली बार आईपीएल में खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 114 रन की पारी खेली
पहला आईपीएल मैच खेल रहे बर्मन 4 ओवर में 56 रन लुटाए
उमेश यादव ने 4 ओवर में 47 रन दिए
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट आउट
18वें ओवर में विजय शंकर 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट
17.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट खोकर 202 रन
आईपीएल में साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना
जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल में पहले विकेट की साझेदारी में बने 185 रन
2017 में केकेआर के गेब्रिल और लिन ने बनाई थी 184 रनों की भागीदारी
गेब्रिल और लिन ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट
चहल की गेंद पर बेयरस्टो का कैच उमेश यादव ने लपका
बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे
16.2 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 185/1
16 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 184/0
जॉनी बेयरस्टो 55 गेंदों में 114 रन बना चुके हैं
डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 69 रन बनाए हैं
जॉनी बेयरस्टो का शानदार शतक, आईपीएल सीजन 12 का दूसरा शतक
राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के बाद बेयरेस्टो दूसरे शतकवीर बने
बेयरस्टो ने 16वें ओवर में 52 गेंदों पर शतक जड़ा
15.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 166/0
जॉनी बेयरस्टो 101 और डेविड वॉर्नर 64 रन पर नाबाद
14 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 161/0
आरसीबी के गेंदबाज पस्त, विराट कोहली परेशान
जॉनी बेयरस्टो अपने शतक से केवल 3 रन दूर
डेविड वॉर्नर ने 37 गेंदों पर ठोंक डाले 63 रन
डेविड वॉर्नर ने ठोंका लगातार तीसरा अर्धशतक
12.1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 135/0
वॉर्नर 50 (32 गेंद) और बेयरस्टो 41 गेंदों पर 84 रनों पर नाबाद
10 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 105/0
जॉनी बेयरस्टो 67 और डेविड वॉर्नर 38 रन पर नाबाद
बेयरस्टो और वॉर्नर के बीच 58 गेंदों में 100 रन की भागीदारी
यह तीसरा मौका है जब हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने शतकीय भागीदारी निभाई
आईपीएल में इससे पहले दोनों ने 118 और 116 रन की भागीदारी निभाई थी
जॉनी बेयरस्टो का शानदार अर्धशतक
9 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 89/0
जॉनी बेयरस्टो 53 (30 गेंद) और डेविड वॉर्नर 36 रन (24 गेंद) पर नाबाद
प्रयास रे बर्मन ने नौंवे ओवर में 18 रन लुटाए
8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 71/0
जॉनी बेयरस्टो 36 और डेविड वॉर्नर 35 रन पर नाबाद
6 ओवर का खेल खत्म हो गया है। हैदराबाद का स्कोर 59/0
जॉनी बेयरस्टो 32 और डेविड वॉर्नर 27 रन पर नाबाद
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर हैदराबाद को तेज शुरुआत दी
4 ओवर में सनराइसर्ज हैदराबाद का स्कोर 43/0
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार संभाल रहे हैं। नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह मोहम्मद नबी और शाहबाज नदीम की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है।
बेंगलोर की टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के स्थान पर प्रयास रे बर्मन को मौका मिला है।