IPL 2020 : शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन कर सकता है दिल्ली को प्लेऑफ से बाहर : संगकारा

Webdunia
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (16:22 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि आखिरी चरण के मैचों में शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेऑफ से बाहर रहना पड़ सकता है। 
 
पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार 3 हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई। उसे अंतिम 4 में क्वालीफाई करने के लिए आखिरी दोनों लीग मैच जीतने होंगे। 
 
संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वालीफाई कर सकेगी या नहीं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि आरसीबी भी पहुंच जाएगी। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।’ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि चौथे स्थान के लिए पंजाब और राजस्थान में कड़ा मुकाबला होगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के अलावा चौथे स्थान के लिए मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब में होगा।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख