दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम भले ही दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग IPL-13) के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' (Orange Cap) जीत ली है। आईपीएल का मंगलवार को समापन हुआ और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीत लिया।
केएल राहुल पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे और उन्हें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ही खतरा था।