मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (23:35 IST)
अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के इतिहास में लगातार 2 ओवर मैडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ALSO READ: बेंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची
सिराज ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में 8 रन पर 3 विकेट लिए और अपने पहले 2 ओवर मैडन डाले। बेंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
सिराज को इस मुकाबले में शाहबाज अहमद की जगह शामिल किया गया और इस आईपीएल में सिराज का यह चौथा मैच था। सिराज ने अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर दिया।
 
सिराज ने अपने दूसरे ओवर में टॉम बैंटन को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिराज ने अपने पहले 2 ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में कुल 8 रन देकर 3 विकेट लिए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी