क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण पर अर्धशतक जड़ने वाले पडिक्कल ने IPL में किया कमाल

मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (01:45 IST)
दुबई। युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-13) में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। पडिक्कल ने अपने पदार्पण आईपीएल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पदार्पण पर अर्धशतक जड़ा था।
 
आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे पडिक्कल ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल हैं। पारी के शुरू और पारी के आखिर में खेली गई इन पारियों से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 163 रन बनाए।
 
इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। जॉनी बेयरस्टॉ (43 गेंदों पर 61 रन, छह चौके, दो छक्के) और मनीष पांडे (33 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी