सलामी शतकीय साझेदारी के बाद 45 रनों पर 6 विकेट गंवाए RCB ने, ऐसे हुई ट्रोल

Webdunia
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (21:31 IST)
चेन्नई के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने धमाकेदार शुरुआत की थी। ऐसा लग रहा था कि आज तो बैगलोर चेन्नई के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। लेकिन टीम सिर्फ 156 रन बना पायी। टाॅस जीत कर चेन्नई ने बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया, हालांकि सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने चेन्नई की शुरुआती विकेट लेने की योजना पर पानी फेर दिया। दोनों ने जुझारू तरीके से खेलते हुए एक से छह ओवर के पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बनाए।

दोनों यही नहीं रुके और पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। 13.2 ओवर में विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु की गति धीमी हो गई और यहीं से चेन्नई ने मैच में वापसी की। एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी हाथ खोलने का मौका नहीं मिला। विराट ने अपनी पारी में छह चौकों और एक छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर 53, पडिकल ने पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे 50 गेंदों पर 70, डिविलियर्स ने 11 गेंदों पर 12 और मैक्सवेल ने नौ गेंदों पर 11 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख