चेन्नई ने टॉस जीता और हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग का फैसला किया

गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (18:58 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और सनराइजर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया।चेन्नई ने टीम में एक बदलाव किया है, जबकि हैदराबाद वही टीम के साथ खेल रहा है। सैम करेन की जगह पर ड्वेन ब्रावो चेन्नई की एकादश (प्लेइंग इलेवन) में शामिल हुए हैं।

चेन्नई जहां यूएई में खेले गए दूसरे चरण के अपने पिछले तीनों मुकाबले जीत कर आ रही है, वहीं हैदराबाद ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि तुलना के लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी है, लेकिन क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में कुछ भी हो सकता है।

 Toss Update from Sharjah @ChennaiIPL have elected to bowl against @SunRisers. #VIVOIPL #SRHvCSK

Follow the match  https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/2DjvLhU1dx

— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
इस मैच में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है, अगर हैदराबाद चेन्नई को हरा देता है जाे इस सीजन में अब तक सबसे मजबूत टीम लगी है। निश्चित रूप से हैदराबाद नॉकआउट दौड़ से बाहर है, लेकिन वह अपने आखिरी मुकाबले जीत कर खुद को आखिरी पायदान से ऊपर लाना और अन्य टीमों का काम बिगाड़ना चाहेगा। चेन्नई इस जीत के साथ नॉकअाउट चरण में प्रवेश कर जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी