फील्डिंग है या स्विमिंग! ट्रेंट बोल्ट गेंद रोकने के प्रयास पर ऐसे हुए ट्रोल (वीडियो)

शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (22:18 IST)
अमूमन जब कोई खिलाड़ी फील्डिंग में अपनी जान लगा देता है फिर भले ही वह चौका या छक्का ना बचा पाए तो उसे क्रिकेट फैंस की तालियां मिलती हैं। लेकिन ट्रेंट बोल्ट के साथ कुछ अलग ही हुआ फील्डिंग करने के एक अलग अंदाज से उनकी ट्विटर पर खिल्ली उड़ी।
 
मुंबई इंडियन्स के प्रमुख गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर का शॉट रोकने के लिए गेंद की तरफ दौड़ लगाई लेकिन ना ही वह गेंद पर झपट्टा मार पाए और ना ही उन्होंने मैदान पर डाइव लगाई वह बस हाथ को अजीबोगरीब तरीके से हिलाते हुए चले गए जिससे लग रहा था वह सर्फिंग कर रहे हों। वह इस गेंद को सीमा रेखा के पास जाने तक रोक भी नहीं पाए।
इस वाक्ये के बाद ट्विटर पर ट्रेंट बोल्ट की काफी खिल्ली उड़ी। कुछ यह प्रमुख ट्वीट देखने को मिले-

पिछले मैच में आखिरी ओवर में 2 विकेट निकालने वाले ट्रेंट बोल्ट का यह मैच गेंदबाजी से अब तक फीका गया है। उन्होंने मात्र 2 ओवर में ही 20 रन दे दिए हैं। खासकर जॉनी बेरेस्टो ने उनकी खराब गेंदो को काफी नसीहत दी और जमकर रन बटोरे।

लेकिन वह एक बड़े गेंदबाज है पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उन्होंने गजब की वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद की पूंछ को ज्यादा हिलने नहीं दिया और ऑल आउट कर दिया।
 
पहले 2 ओवरों में महंगे साबित होने वाले ट्रेंट बोल्ट ने राशिद खान को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में उन्होंने  पिछले मैच की तरह फिर से 2 विकेट चटकाए। पहले भुवनेश्वर कुमार को उन्होंने 1 रन पर पगबाधा आउट किया और अंत में खलील अहमद की गिल्लियां उड़ा कर सनराइजर्स हैदराबाद को ऑल आउट कर दिया। दूसरे स्पेल में सिर्फ 1.4 ओवर में 8 रन देकर बोल्ट ने 3 विकेट झटके। कुल 3.4 ओवर के स्पेल में बोल्ट ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी