7 रनों पर गंवाए 5 विकेट, मुंबई के खिलाफ 172 रनों पर ऑल आउट हुई दिल्ली

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (21:19 IST)
एक समय बेहतर स्थिति में दिख रही मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम 5 विकेट महज 7 विकेटों में गंवाए जिसके कारण पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 172 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें से 4 विकेट 19वें ओवर में आए जो जेसन बेहरनड्रॉफ ने डाला। दिल्ली की टीम ने शुरुआत में अर्धशतक बनाया और अंत में अक्षर पटेल ने।

फॉर्म में चल रहे हरफनमौला अक्षर पटेल (54) और कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्द्धशतकों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा।

दिल्ली ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे लेकिन अक्षर ने अंतिम ओवरों में पारी को संभाल लिया। उन्होंने कप्तान वॉर्नर के साथ छठे विकेट के लिये 67 रन की बहुमूल्य साझेदारी की, जिसकी मदद से मेज़बान टीम ऑलआउट होने से पूर्व सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और दिल्ली शुरुआती ओवरों में आक्रामक नज़र आयी। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेट की तलाश में चौथा ओवर ऋतिक शौकीन को दिया और उन्होंने पृथ्वी शॉ (15) को आउट करके मुंबई को पहली सफलता दिलाई।


मुंबई को इसका हरजाना भुगतना पड़ा, जबकि अक्षर ने 25 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेलकर वॉर्नर के साथ 67 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। दिल्ली 18 ओवर में 165 रन के स्कोर तक पहुंच गयी, लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गयी। अक्षर के बाद वॉर्नर 47 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि कुलदीप यादव अगली गेंद पर रनआउट हो गये।जेसन बेहरेनडॉफ ने अभिषेक पोरेल को आउट किया, जबकि मेरेडिथ ने नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी समाप्त की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख