लखनऊ:कसी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुक्रवार को यहां खेले गये मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स को आठ विकेट पर 121 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर कृणाल पांड्या ने मात्र 18 रन खर्च कर सनराइजर्स के तीन अहम विकेट चटकाये वहीं अनुभवी अमित मिश्रा ने 23 रन देकर आदिल राशिद और वशिंगटन सुंदर को निपटा कर मेहमान टीम को रनों की रफ्तार को तेज करने का मौका नहीं दिया। रवि विश्नोई ने मात्र 16 रन देकर हेरी ब्रुक का विकेट लिया जबकि यश ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे राहुल त्रिपाठी (34) को पवेलियन की राह दिखायी। सनराइजर्स को कम स्कोर पर सीमित करने में क्षेत्ररक्षकों की भी भूमिका अहम रही जिसके चलते मेहमान टीम के बल्लेबाजाें को खुल कर खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान केएल राहुल ने सात गेंदबाजों को आजमाया और लगभग सभी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे।
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (8) के तौर पर लगा जब कृणाल पांड्या की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर खड़े स्टोइनिस ने शानदार कैच लपक कर उन्हे विदा किया। नये बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पहले से क्रीज पर जमे अनमोलप्रीति (31) के साथ स्कोर को 50 के स्कोर पर पहुंचाया मगर इस बीच कृणाल की तेजी से अंदर आती गेंद को अनमाेल खेलने से चूके और गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुयी पैड से टकरायी और अंपायर ने उन्हे आउट करार देने में जरा भी देर नहीं लगायी। कृणाल की विकेट की भूख यहां भी शांत नहीं हुयी और अगले ही गेंद पर उन्होने नये इन फार्म बल्लेबाज और कप्तान एडन मार्करम (0) को क्लीन बोल्ड कर विरोधी खेमे में हलचल मचा दी।