(Gujarat Titnas)गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 12 रन का बचाव करके (Delhi Capitals) दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज (Ishant Sharma) इशांत शर्मा ने कहा कि वाइड यॉर्कर का अभ्यास करने का उन्हें फायदा मिला।दिल्ली ने मंगलवार को पांच रन की करीबी जीत से इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। उसकी यह नौ मैचों में तीसरी जीत है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
What a ball that from @ImIshant#GT have lost four wickets now and this is turning out to be a tricky chase!
इशांत ने मैच के बाद कहा,, हम नई गेंद से गेंदबाजी करने का अभ्यास करते हैं लेकिन साथ ही हम वाइड यॉर्कर करने का भी अभ्यास करते हैं और आज इसका हमें फायदा मिला। मैंने खुद पर भरोसा रखा और वाइड यॉर्कर की।
उन्होंने कहा, जब आप नेट्स पर अभ्यास करते हैं तो तब किसी खास बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करनी है इसकी भी योजना बनाते हैं। यह हर समय अपनी इस रणनीति पर अमल करने और खुद पर भरोसा करने से जुड़ा है।इशांत ने कहा, हम ( गेंदबाज) लक्ष्य के बारे में नहीं सोचते। यह केवल अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करने से जुड़ा है। हम आगे के बारे में सोचते हैं और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद रखते हैं।(भाषा)