MS धोनी ने गेंदबाजों को चेताया, नो बॉल डालना बंद करो

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (18:23 IST)
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों को नो बॉल पर नियंत्रण रखने का कड़ा संदेश दिया है।
धोनी ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, "नो-बॉल ऐसी चीज है जिससे गेंदबाज़ों को बचने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में है। सब कुछ ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो आपको बहुत बुरा लगता है। इसलिए, नो-बॉल को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है।"

सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाये थे लेकिन टाइटंस ने चार गेंद रहते ही 179 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। सुपर किंग्स के ज्यादातर बल्लेबाज क्रीज पर पांव जमाने में असफल रहे, लेकिन सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 90 रन की पारी खेली थी।

धोनी ने गायकवाड़ की पारी पर कहा, "रुतुराज शानदार रहे हैं। वह जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उन्हें देखकर खुशी होती है। वह गेंद को अच्छी तरह खेलते हैं, गेंदबाज की गति का उपयोग करते हैं। वह दबाव में सही निर्णय लेते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को काफी बेहतर बनाया है और जिस तरह से वह अपने विकल्पों को चुनते हैं, खासकर जब वह मैदान में उतरते हैं तो वह देखने में काफी सुखद होता है।"

रुतुराज के अलावा राजवर्धन हंगरगेकर ने अपने पदार्पण पर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाये। धोनी ने कहा कि हंगरगेकर में बहुत अच्छी क्षमता है और समय के साथ वह और बेहतर होते जाएंगे।

"मुझे लगता है कि युवाओं के लिए कदम उठाना महत्वपूर्ण है। पिछले साल भी, हमारे पास एक बहुत अच्छा अवसर था क्योंकि हमने मुकेश चौधरी को पाया था। दुर्भाग्य से वह इस साल चोटग्रस्त हो गया है इसलिए राज को एक अच्छा मौका मिला है। मुझे लगता है कि उसके पास बहुत अच्छी क्षमता है। उसके पास थोड़ी गति है और वह जितना अधिक जोखिम उठाएगा वह उतना ही बेहतर होगा। कुल मिलाकर, मैं निराश नहीं हूं, मुझे लगता है कि स्थिति को देखते हुए गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।"(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख