राशिद खान ने जीता दिल, 4 विकेट लेने के बाद 32 गेंदो पर 79 रन बनाए तो ट्विटर ने कहा वाह

Webdunia
शनिवार, 13 मई 2023 (16:26 IST)
12 मई को Mumbai Indians से 27 रनों से हारने के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली Gujrat Titans अपने नाम के आगे 'Q' (Qualifier) तो नहीं लगा सकी लेकिन उनके खिलाडी Rashid Khan ने मैच में यह ज़रूर सुनिश्चित किया कि उनकी टीम एक बड़े अंतर (50-60 रन) से मैच न हारे।

भारत के पूर्व विकेटकीपर Parthiv Patel ने राशिद की इस पारी की सराहना करते हुए JioCinema  पर कहा :
“राशिद खान, गेंदबाज, और राशिद खान, बल्लेबाज, दोनों बदल गए। यह एक शानदार पारी थी। मुझे लगता है कि खेल लगभग हो चुका था। लेकिन उनकी अन्य योजनाएँ थीं। मुंबई इंडियंस बड़ी जीत चाहती थी लेकिन उसके रास्ते में राशिद थे। मेरे लिए, यह सबसे अच्छी पारी है जो एक निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज ने लंबे समय में खेली है।

बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद (15 मई)
बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,  बैंगलोर (21 मई)

मुंबई इंडियंस अगले दो मैच :

बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ (16 मई)
बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (21 मई)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख