KKRvsPBKS पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (47 गेंद, 57 रन) के अर्द्धशतक के बाद शाहरुख खान (आठ गेंद, 21 रन) और हरप्रीत बराड़ (नौ गेंद, 17 रन) के बीच हुई 40 रन की आतिशी साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।धवन ने 47 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 57 रन बनाये, हालांकि 15वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पंजाब की रनगति थम गयी। ऐसे में शाहरुख और हरप्रीत ने आखिरी 16 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी करके पंजाब की पारी को विस्फोटक अंत दिया।
सुयष शर्मा की गेंद पर सैम करेन (नौ गेंद, चार रन) का विकेट गिरने के बाद पंजाब का स्कोर 17.2 ओवर में 139/7 हो गया। केकेआर पंजाब को 160 के स्कोर तक रोक सकती थी, लेकिन शाहरुख और हरप्रीत ने ऐसा नहीं होने दिया। शाहरुख ने 18वें ओवर में पिच पर उतरने के बाद आठ गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 21 रन बनाये, जबकि हरप्रीत ने नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन की पारी खेली।केकेआर की ओर से चक्रवर्ती ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि हर्षित राणा ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। सुयष और नीतीश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।