IPL 2024 CSK vs KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अच्छा रहा, पिच काफी नमी दिख रही है। हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछला मैच हम कुछ रनों के अंतर से हार गए हैं लेकिन इससे हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है।