IPL 2024 CSK vs GT गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गिल ने कहा कि पिछले मैच का मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थकाने वाला था। मैच के बाद बाद हमें आराम करने का अधिक समय भी नहीं मिला लेकिन हम इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गुजरात टाइटंस:- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन।