तेजी से तेज रिकॉर्ड बना रहे हैं मयंक यादव, फिर बने मैन ऑफ द मैच (Video)

Webdunia
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (23:50 IST)
IPL 2024 RCB vs LSG क्विंटन डिकॉक 81 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद मयंक यादव के 14 रन देकर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रनों से हरा दिया है। लखनऊ की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है।

मयंक यादव को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। आईपीएल में पहले 2 मैचों में ही मैन ऑफ द मैच पाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा (12 बार 150 किमी प्रति घंटे) की गति से डाली हुई गेंदें उन्हीं ने डाली है। जबकि सभी अन्य गेंदबाजों ने कुल 12 गेंदें डाली है।

लखनऊ की ओर से मयंक यादव ने तीन विकेट लिये। नवीन उल हक को दो विकेट मिले। मनीमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टॉयनिस ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु को जीत के लिय 182 रनों का लक्ष्य दिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख