IPL 2024, Chennai Super Kings Team Preview : IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। उन्होंने अपने कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)। इसके अलावा वे 10 बार फाइनल और 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
उन्होंने पिछले साल IPL का 16वां सीज़न दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को हराकर जीता था। गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व हार्दिक पंड्या ने किया था जो अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हैं।
धोनी और उनकी गैंग इस साल छठी बार जीत हासिल कर सबसे सफल टीम बनने की कोशिश करेगी। हालांकि धोनी ने कप्तानी Ruturaj Gaikwad को सौंप दी है। वे चाहते हैं कि जाने से पहले वे इस टीम को हर तरह से और भी मजबूत बना कर जाएं।
देखना यह होगा कि इतने सालों से धोनी के द्वारा मजबूत बनाई यह टीम किस तरह से रुतुराज संभाल पाएंगे। हालांकि उनके कंधे पर धोनी का हाथ होगा हो उन्हें किसी भी परिस्तिथि में अकेला नहीं छोड़ेंगे और सदैव उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।
आइए इस IPL में Chennai Super Kings की ताकत और कमजोरी जानें
ताकत
इस वर्ष उनका बल्लेबाजी क्रम बहुत शक्तिशाली और विध्वंसक है, उनके पास न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवीन्द्र और डेरिल मिचेल हैं जो अपने देश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, आप वनडे विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन देख सकते हैं जो प्रशंसा के लायक है, इन दोनों के अलावा CSK के पास रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, जडेजा और बैकएंड पर खुद धोनी हैं, सीएसके के पास अपने टीम में बहुत सारे विनाशकारी बल्लेबाज हैं जो आवश्यकता पड़ने पर गियर बदल सकते हैं। CSK को अपने आधे लीग मैच चेपॉक में खेलने को मिलेंगे, यहां स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल है।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway) उनके स्टार कलाकार रहे हैं लेकिन वह घायल हो गए हैं और पहला हाफ नहीं खेल पाएंगे, उनके अलावा मथीशा पथिराना भी चोट से पीड़ित हैं, उनके न होने से चेन्नई को शुरूआती कुछ मैचों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कीवी बल्लेबाज ने पिछले साल 16 मैचों में 51.69 के प्रभावशाली औसत से छह पचास से अधिक स्कोर के साथ 672 रन बनाए थे।