एक हैरानी भरे फैसले में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की जगह रूतुराज गायकवाड़ को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है।आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी । चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है।
आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा , पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़।
ऋतुराज गायकवाड़ साल 2021 में चेन्नई के लिए ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। ऐसे में अब उनके युवा कंधो पर टीम की जिम्मेदारी भी आएगी। चेन्नई की फ्रैंचाइजी और फैंस चाहेंगे कि यह प्रयोग साल 2022 की तरह किए गए प्रयोग की तरह विफल ना हो।
सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने ।उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया।
पिछले साल रूतुराज ने 16 मैचों में 147 . 50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये थे।शुरुआत में कुल 20 लाख की राशी में चेन्नई सुपर किंग्स में साल 2020 सत्र की नीलामी में जुड़े ऋतुराज गायकवाड़ ने तीनों सत्र इस ही टीम के लिए खेली। कुल करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों में 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 1797 रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।