7 नंबर जर्सी पर साइन कर माही ने मुस्तफिजुर को किया IPL 2024 से विदा

WD Sports Desk
शुक्रवार, 3 मई 2024 (17:13 IST)
 मुस्तफिजुर रहमान की गेरमौजूदगी में ग्लीसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।   मुस्तफिजुर रहमान अगर पूरा आईपीएल खेलते तो हो सकता है पर्पल कैप उनके पास होती। वह कल के मुकाबले में पर्पल कैप पाने वाले टी नटराजन से सिर्फ 1 विकेट दूर है। अब तक मुस्तफिजुर ने 9 मैचों में 14 विकेटें चटकाई है।

पंजाब किंग्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में जाने का रास्ता मुश्किल हो गया है लेकिन असल समस्या यह है कि  दीपक चाहर के चोटिल होने के साथ ही उनके दूसरे गेंदबाज भी या तो चोटिल है या तो स्वदेश  जा रहे हैं।

मसलन मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की जिम्बाब्वे की सीरीज के लिए वापस जा रहे हैं। वहीं महीश पथिराना और महीश तीक्ष्णा भी वीजा संबंधित कार्य के लिए स्वदेश जा रहे हैं। उनके अगले मैच में जुड़ने के लिए टीम प्रबंधन आशावादी है। तुषार देशपांडे को फ्लू है । ऐसे में चेन्नई के लिए ग्लीसन ही एक मात्र फिट गेंदबाज हैं जो अगले मैच में खेलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख