IPL 2024 में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए 15 मैचों में 741 रनों का अंबार खड़ा किया और ज्यादातर समय अपने सिर पर ऑरेंज कैप सजाए रखी। इस सत्र के अंत तक भी वह ही औरेंज कैप धारक रहेंगे क्योंकि दूसरे नंबर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ ना केवल 583 रनों के साथ उनसे कोसो दूर है बल्कि उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर भी हो चुकी है।
इस सत्र में नैसर्गिक विराट कोहली प्रशंसको को देखने को मिले। शुरुआत में उनके बल्ले से धीमी गति से रन आ रहे थे। उन पर धीमी रन गति के आरोप भी लगे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट का अंत करते करते अपनी स्ट्राइक रेट 154 की कर ली।
उन्होंने 16 मैचों में 81 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। हालांकि फाइनल में वह बतौर कप्तान उप विजेता रहे थे।