RCB में विराट ही अकेले उठा रहे बोझा, दूसरे बल्लेबाजों के लिए जिम्मा उठाना क्यों कठिन?

WD Sports Desk
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (14:15 IST)
IPL 2024, RCB vs RR, Steve Smith on Virat Kohli : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि IPL के मौजूदा सीजन में Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण विराट कोहली पर भारी दबाव है और उनके साथी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करके उनका साथ देना चाहिए।
 
कोहली ने इस सत्र में आरसीबी के लिए चार मैचों में 67.66 की औसत से 203 रन बनाए हैं जबकि दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं जो बस 90 रन बना सके हैं।

ALSO READ: GT vs PBKS : जिसे खरीदा गया गलती से उसी ने लगाई टीम की नैया पार, जानें क्या हुआ था ऑक्शन में
<

Steve Smith said - "Virat Kohli is Incridible player & he has been amazing in this IPL. But he needs other batters to stand up with him. But at the moment, Putting a lot of pressure on Virat. I doubt he's be putting extra pressure on himself. He needs help from others". (PTI). pic.twitter.com/DOUbLNhYv5

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 5, 2024 >
कोहली के अच्छे फॉर्म के बावजूद आरसीबी ने चार में से तीन मैच हारे हैं और अंकतालिका (IPL Points Table) में सातवें स्थान पर है। Glenn Maxwell, Faf Du Plessis और Cameron Green का बल्ला खामोश ही रहा है।
 
स्टार स्पोटर्स (Star Sports) की कमेंट्री टीम के सदस्य Steve Smith ने चैनल के स्टूडियो पर पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ दूसरे प्रमुख बल्लेबाजों को उसका साथ देना चाहिए। ऐसा करने पर वे टीम को जीत की राह पर ला सकते हैं। इस समय सारा दबाव विराट पर ही है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उसकी मदद करनी चाहिए। उसने शुरूआत बहुत अच्छी की है लेकिन उसे सहयोग की जरूरत है । वह अकेला ही हर मैच में रन नहीं बना सकता। ’’
 
स्मिथ ने धीमी स्ट्राइक रेट को लेकर कोहली की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया का कोई खिलाड़ी हालात को कोहली से बेहतर नहीं समझ सकता।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली शानदार खिलाड़ी है। वह हालात को बखूबी समझकर उसके अनुरूप खेलता है और इस मामले में दुनिया में उसका कोई सानी नहीं है।’’
 
रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने के बाद दर्शकों का आक्रोश झेल रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मामले में उन्होंने कहा कि दर्शकों को अतीत में जीना छोड़ना चाहिए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है। दर्शकों को हार्दिक का साथ देना चाहिए लेकिन Rohit Sharma के प्रशंसक अपार हैं। वे नाराज हैं कि वह कप्तान क्यो नहीं है। लेकिन अब उसे भुलाकर हार्दिक का साथ देना होगा। वह Gujarat Titans का सफल कप्तान रहा है और अब मुंबई में लौटा है। सीनियर खिलाड़ियों को उसकी मदद करनी चाहिए।’’
 
छह साल पहले केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खनी (Sandpaper Scandal) मामले को लेकर प्रतिबंध झेल चुके स्मिथ ने कहा ,‘‘ इतनी नकारात्मकता के बीच उसे इससे निपटने के रास्ते तलाशने होंगे। मुंबई जीत की राह पर लौटेगी तो सब ठीक हो जाएगा।’’ 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख