Airtel का बड़ा धमाका, कोरोनाकाल में 5.5 करोड़ ग्राहकों को देगी मुफ्त रिचार्ज

रविवार, 16 मई 2021 (18:05 IST)
नई दिल्ली। संचार समाधान कंपनी भारती एयरटेल कोविड-19 महामारी के बीच एक-दूसरे से जुड़े रहने में मदद करने के लिए अपने नेटवर्क पर कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 का मुफ्त रिचार्ज देगा, वहीं 79 रुपए का रिचार्ज कूपन खरीदने वाले एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को अब दोगुना फायदा मिलेगा।
 
एयरटेल ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह कम आय वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपए का पैक मुफ्त देगा। इस पैक में 38 रुपए का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। इसकी लागत करीब 270 करोड़ रुपए होगी।
 
कंपनी ने कहा कि एयरटेल एक बार मदद के रूप में कम आये वाले 5.5 करोड़ ग्राहकों को 49 रुपए का पैक मुफ्त देगा। इस पैक में 38 रुपए का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। हम 5.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जुड़े रहने और जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए सशक्त बनाएंगे। उसने कहा कि एयरटेल के ग्राहकों को ये फायदे आने वाले हफ्ते में मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी