एपल का ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 17, जानिए क्या है खास

Webdunia
मंगलवार, 6 जून 2023 (09:30 IST)
Apple iOS 17 Update: एपल ने iOS 17 की विशेषताएं प्रकट की हैं। एपल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कॉलिंग, फेसटाइम और मैसेजिंग के लिए एक नया अनुभव मिल सकेगा और इसके साथ ही आईफोन ऐप्स को भी महत्वपूर्ण अपग्रेड मिला है। नए कॉन्टेक्ट पोस्टर फीचर के साथ उपयोगकर्ता अब यूजर प्रोफाइल चित्र, कलर्ड और कस्टमाइजेबल तत्वों का उपयोग भी कर सकेंगे।
 
एपल का यह फीचर कॉन्टेक्ट कार्ड पर भी उपलब्ध होगा। इस नए ओएस अपडेट के साथ आईफोन उपयोगकर्ताओं को पूरी तरह से नया अनुभव मिल सकेगा। फोन के लॉकस्क्रीन और वॉलपेपर को और बेहतर ढंग से एडजस्ट किया जा सकेगा। आइए जानें कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ एपल ने क्या-क्या नया लाया है?
 
यह बताया जाना जरूरी है कि नए अपडेट में फेसटाइम के सतह रिकॉर्ड किए गए मैसेज शेयर किए जा सकेंगे। इसके साथ आप अपनी क्लिप रिकॉर्ड कर सकेंगे और कॉल के लिए उपलब्ध नहीं होने पर इसे दूसरों को भेज सकेंगे। एपल पिछले साल तस्वीरों से सब्जेक्ट चुनने वाला फीचर लेकर आया था। अब नए अपडेट में यूजर iMessages पर तस्वीरों के जरिए स्टिकर भी बना सकेंगे।
 
Apple द्वारा नए जर्नल ऐप की अनाउंसमेंट भी की गई है। ये सजेशन देने के लिए ऑन-डिवाइस ML को यूज करता है। इसमें सजेशन के लिए वो लोकेशन भी शामिल होंगी, जहां आप जा चुके हैं या जो गाना आपने सुना था या जिन तस्वीरों को आपने क्लिक किया था।
 
नए OS अपडेट में 'सिरी' को भी अपग्रेड किया गया है। इसे इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को सिरी को कमांड देने के लिए 'हे सिरी' नहीं बोलना पड़ेगा। आप इसे सिर्फ 'सिरी' कहकर कमांड दे सकेंगे। इसके अलावा अगली कमांड के लिए बिना 'सिरी' बोले भी काम हो जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख