एयरटेल की परिचालन आय भी बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 22.3 प्रतिशत बढ़कर 31,500 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,747 करोड़ रुपए थी।
सुनील मित्तल की अगुआई वाली कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 4,255 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
भारती एयरटेल की बीते वित्त वर्ष में आय बढ़कर 116,547 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 100,616 करोड़ रुपए थी।
दूसरा, बुनियादी ढांचे और डिजिटल क्षमताओं दोनों में बड़े पैमाने पर निवेश के साथ हमारे भविष्य के प्रमाणित व्यापार मॉडल है। उन्होंने कंपनी की वित्तीय मजबूती का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे भी कंपनी को मजबूती मिल रही है।