Bharti Airtel : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-21 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे 1 दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दरों में वृद्धि की घोषणा की थी। एयरटेल ने एक नई दिल्ली में बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा।
कीमत वृद्धि 70 पैसे प्रतिदिन से कम : सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन की घोषणा करते हुए कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रतिदिन से कम) की गई है।
एआरपीयू 300 रुपए से ऊपर हो : भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल बनाने के लिए मोबाइल औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) 300 रुपए से ऊपर होना चाहिए। दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हमारा मानना है कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम के लिए जरूरी निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर सामान्य प्रतिफल देगा।
'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी : एयरटेल ने असीमित 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब ये दरें 179 रुपए से 199 रुपए, 455 रुपए से 509 रुपए और 1,799 रुपए से 1,999 रुपए कर दी गई हैं। दैनिक 'डेटा प्लान' श्रेणी में 479 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 579 रुपए (20.8 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया गया है। दूरसंचार परिचालकों ने 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद दरों में यह वृद्धि की है।भाषा)