उन्होंने ट्विटर के दावों की सचाई की समीक्षा के लिए मई में सौदे को रोक दिया था। ट्विटर ने दावा किया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम नकली अकाउंट है। स्पूतनिक के अनुसार मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों के कारण सौदे को निलंबित करने का फैसला लियाहै। इसमें नकली खातों के व्यापक विश्लेषण को पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए ट्विटर की नाकामयाबी भी शामिल है।
पत्र में कहा गया की मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। ट्विटर ने अब तक मस्क को महीने पहले मांगी गयी जानकारी प्रदान नहीं की है। उन्होंने ट्विटर की पहचान, संग्रह और खुलासे को आसान बनाने के लिए इससे जुड़ी जानकारी की मांग की थी।