कंपनी ने जारी बयान में कहा कि ये दोनों स्मार्टफोन वाटरप्रुफ हैं तथा आधे घंटे तक पानी में डूबे रह सकते हैं। एण्ड्रॉयड 6.0 समर्थत इन स्मार्टफोनों में चार जीबी रैम, ओक्टा कोर प्रोसेसेर, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा एवं पाँच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए गए हैं।
इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में एनएफसी, एमएसटी जैसे फीचर तथा एक्सेलोमीटर, प्रॉक्सीमिटी, आरजीबी लाइट, जियो-मैग्नेटिक जायरो, फिंगरप्रिंट, बैरोमीटर, हॉल तथा एचआरएम जैसे सेंसर भी दिए गए हैं।
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक केन कांग ने कहा, 'जब मैं वर्ष 1988 में पेश किए गए अपने पहले मोबाइल की तुलना गैलेक्सी एस स्मार्टफोन की वर्तमान श्रृंखला से करता हूँ तो मोबाइल उपकरणों में हुए बदलाव को देखकर गर्व अनुभव करता हूं। यह उन्नति अपने उपभोक्ताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और उन अर्थपूर्ण तकनीक को सामने लाने का प्रमाण है जो हमारे स्मार्टफोन अनुभव को न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य तक आगे बढ़ाते हैं।'