Google ऐसे भरेगा आपकी जिंदगी में रंग

गुरुवार, 10 मई 2018 (22:46 IST)
गूगल अपने प्रोडक्ट्‍स को हाईटैक टेक्नोलॉजी से लैस करती रही है। गूगल का सबसे बड़े इवेंट I/0 2018 कॉन्फ्रेंस कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के शॉरलाइन एम्फीथिएटर में हुआ। यह डिवेलपर्स पर केंद्रित गूगल का सबसे बड़ी इवेंट है। इस इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया आजकल यूज़र्स फोटो खींचने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। 
 
I/0 2018 में सुंदर पिचाई ने कहा कि मौजूद आंकड़ों के अनुसार हर दिन गूगल फोटोज में करीब 500 करोड़ फोटोज देखी जाती है। लोगों की बढ़ती जरूरतों और बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एआई तकनीक का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हुए गूगल फोटोज में कई फीचर जोड़े हैं।
 
गूगल फोटोज में जोड़ी गई तकनीक की मदद से यूजर्स आसानी से बैकग्राउंड फोटोज के कलर को चेंज कर ब्लैक एंड वाइट कलर में बदल सकेंगे। इसके साथ ही गूगल फोटोज में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जहां ब्लैक एंड वाइट फ़ोटोज़ को कलर फोटो में आसानी से बदला जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी